Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाट्रैक्टर पलटने की हादसे में घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत,...

ट्रैक्टर पलटने की हादसे में घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत, मरने वालों की बढ़कर 3 हुई संख्या, बाकी का चल रहा इलाज

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के वनभीषमपुर गांव के समीप जंगल में देर रात्रि बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी जिसमें कुल 9 लोग गंभीर रूप से घायल थे। जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था बाकी घायलों का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में चल रहा था। जहां अन्य बचे आठ घायलों में भूसी गांव निवासी 15 वर्षीय गोलू कुमार ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जहां घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जहां पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

आपको बताते चलें कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसी गांव से चकिया कोतवाली क्षेत्र के ताला तेंदूई गांव में बारात में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर लोग जा रहे थे कि अचानक वनभीषमपुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें की दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस वाला अन्य घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जिसमें घायल भूसी गांव निवासी 15 वर्षीय गोलू कीवी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। गोलू के मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिवार वालों का रो-रोकर पूरी तरह से बुरा हाल है।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें