उत्तराखंड विधानसभा में बुधवार को समान “नागरिक संहिता विधेयक-2024” पास हो गया। यूसीसी बिल पास करने वाला उत्तराखंड आजाद भारत का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 6 फरवरी को विधानसभा में यह बिल पेश किया था। बिल पास होने के बाद अब इसे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही यह विधेयक कानून बन जाएगा और सभी को समान अधिकार मिलेंगे।
विधानसभा में इस विधेयक को पेश करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि माँ गंगा व यमुना की उद्गम स्थली देवभूमि उत्तराखण्ड से निकली UCC के रूप में समानता और समरूपता की यह अविरल धारा संपूर्ण देश का पथ प्रदर्शित करेगी। यह विधेयक मातृशक्ति के सम्मान एवं उनकी सुरक्षा के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को भी परिलक्षित करता है। उन्होंने कहा कि इतिहास रचने वाली उत्तराखण्ड की विधायिका के सभी माननीय सदस्यों, UCC का ड्राफ्ट बनाने वाली कमेटी के सभी सदस्यगणों एवं अपना बहुमूल्य समर्थन देने वाली देवभूमि की जनता का कोटिश
समान नागरिक संहिता विधेयक पास करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड
सम्बन्धित ख़बरें