Sunday, December 8, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचंदौली- पुलिस की गोलियों से गूंज उठी वनांचल क्षेत्र की पहाड़ियां, हाफ...

चंदौली- पुलिस की गोलियों से गूंज उठी वनांचल क्षेत्र की पहाड़ियां, हाफ एनकाउंटर में चार बदमाश हुए घायल, देखिए वीडियो

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- हत्या, हत्या का प्रयास ,गैंगस्टर, लूट, डकैती, रंगदारी मांगने जैसे जघन्य अपराध करने वाले चार अपराधियों को चंदौली पुलिस ने बुधवार की सुबह पकड़ लिया। चारों बदमाशों के साथ हुई मुठभड़े में चारों को गोली लगी है। सभी को सीएचसी नौगढ़ में एडमिट कराया गया है। नौगढ, चकरघट्टा एवं चकिया पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा दिलबगरा पहाड़ी(चकरघट्टा) व थाना चकिया अन्तर्गत जलेबिया मोड़ पर हुई मुठभेड़ में सभी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों पर प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी एंव चन्दौली में हत्या, लूट, डकैती जैस संगीन मामले दर्ज हैं।

अपराधियों पर कहर बनकर टूटी खाकी
मुठभेड़ के संबंध में एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि बीती 3 दिसंबर को दिलबगरा पहाडी पर बदमाशों ने बोलेरो संख्या UP64BT 0929 को लूट लिया था। इस मामले में पुलिस टीम बनाकर पांचो बदमाशों की धरपकड़ की जा रही थी। इसी क्रम में सीओ नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा अरु सीओ चकिया आशुतोष तिवारी के निर्देशन में थाना नौगढ़ और थाना चकरघट्टा की एक-एक टीम गठित की गई थी। दोनों ही थानों की पुलिस फोर्स संयुक्त रूप से 5/6 दिसंबर की रात में औरवाटाड मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर खास द्वारा बताया गया कि दिलबगरा पहाडी पर कुछ अपराधियो द्वारा एक बोलेरो वाहन खडा कर के लूट की घटना का अंजाम देने के लिये 2 व्यक्ति नीचे उतर कर रैकी कर रहे है व कुछ बदमाश गाड़ी के अन्दर बैठे हैं। इस सूचना पर दोनों थानों के प्रभारी निरीक्षक मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे तो एक बोलेरो दिखाई दी। पुलिस वहां पहुंची तो निचे खड़े बदमाशों ने पुलिस को देख कर टीम पर फायर झोक दिया और दो बदमाश जो अंदर थे वो बोलेरो लेकर फरार हो गए। इसपर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।

दो हुए घायल, दो हुए फरार, फिर…
एसपी ने बताया कि इस घटना में दो अपराधी सोनू सिंह उर्फ अकबाल बहादुर सिंह निवासी ग्राम चांद कमरिया थाना खीरा जनपद प्रयागराज (28) और फागू साहनी निवासी ग्राम पचगडा थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर (26) जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गए। इस दौरान बोलेरो वाहन में बैठे अपराधी चकिया की तरफ भागे तो संबंधित अधिकारियों ने आस-पास के थाने को सूचना देकर घेराबंदी कराई। इसमें चकिंग के क्रम में जलेबिया मोड के पास थाना चकिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बोलेरो वाहन UP64BT 0929 को बरामद कर लिया गया एवं दोनो बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने लगे। जिसमें जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई तो अनमोल पटेल निवासी ग्राम पचगडा थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर और सुनिल सोनकर निवासी महमूदपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को पकड़ लिया। सभी घायल बदमाशों को पीएचसी नौगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पकड़े गए चारों बदमाश हैं शातिर, हत्या सहित गैंगेस्टर का मुकदमा है दर्ज
एसपी ने बताया कि पकडे गए चारों बदमाश शातिर किस्म के हैं। सभी के पास से देशी तमंचा बरामद हुआ है। इसमें अनमोल सिंह निवासी ग्राम पचेगड़ा थाना अदालहट जनपद मिर्जापुर सबसे शातिर है। उसके ऊपर हत्या के दो और गैंगेस्टर के साथ ही साथ मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कुल 24 मुकदमें मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज और वाराणसी जनपद में दर्ज हैं। इसके अलावा सोनू सिंह, और फागू साहनी पर भी कई मुकदमों के साथ ही साथ गैंगेस्टर एक्ट भी लगा हुआ है। वहीं सुनील सोनकर के ऊपर आर्म्स एक्ट और मादक पदार्थ तस्करी के मुक़दमे दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि सभी के बेहतर इलाज के बाद संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया जाएगा।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें