Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
Homeशहाबगंजशहाबगंज- किसी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आराम फरमा रहे कुत्ते, तो...

शहाबगंज- किसी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आराम फरमा रहे कुत्ते, तो किसी पर गायब रहतीं हैं सीएचओ, कैसे हो मरीजों का इलाज

शहाबगंज क्षेत्र के कटवां माफी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आराम फरमा रहा कुत्ता

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

शहाबगंज-शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर इलाज के लिए गांव गांव में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण कराने के साथ ही महिला सीएचओ की तैनाती भी की गई है। जिससे ग्रामीणों को कहीं दूर ना जा कर अपने गांव में ही सेंटरों पर दवाइयां और बेहतर इलाज मिल सके।लेकिन उसके बावजूद कहीं ना कहीं स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह लापरवाह दिख रहा है। लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बजाय उन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।

आपको बताते चलें कि शहाबगंज क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग अधिकतर अपने नए नए कारनामे को लेकर चर्चा में बना रहता है। कभी कुत्ते अस्पतालों में आराम फरमाते हैं तो कभी एंबुलेंस पलटती है, ऐसे में शहाबगंज क्षेत्र के कटवां माफी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कुत्ते का आराम फरमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर पास में मौजूद कर्मचारी भी पूरी तरह लापरवाह बने हुए हैं‌। वीडियो में दिख रहे कर्मचारी उस कुत्ते को हटाने की जहमत तक नहीं उठाए। वही इसको लेकर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर तैनात एनएम अनिता भी सेंटर पर आकर ड्यूटी करने के बजाए अपने आवास पर ही अधिकतर आराम फरमाती रहती है। केवल नाम मात्र की ड्यूटी कर कोरमपूर्ति करना उसकी आदत बन गई है।

शहाबगंज क्षेत्र के लेहरा गांव में स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर लटका ताला

वहीं दूसरी और देखा जाए तो क्षेत्र के लेहरा गांव में भी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की कुछ ऐसे ही स्थितियां हैं। जहां पर तैनात सीएचओ श्वेता गौतम की ग्रामीणों ने शिकायत किया कि अधिकतर वह अपने सेंटर पर पहुंचकर केवल रजिस्टर में हाजिरी लगाकर अधिकतर गायब रहती हैं। केवल सप्ताह में कभी-कभी खोलकर मरीजों को दवा और उनका इलाज किया जाता है। गांव में कभी मरीजों के बीमार होने पर उन्हें वैलनेस सेंटर की बजाएं काफी दूरी पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर जाना पड़ता है। जिससे मरीज परेशानियों की मार झेलने को मजबूर रखते हैं। हालांकि जब इस संबंध में जानकारी के लिए सीएचओ श्वेता गौतम से बातचीत करने की कोशिश की गई तो रिंग जाने के बाद भी उनका फोन नहीं उठा।

वही इस संबंध में पीएचसी प्रभारी नीलेश मालवीय ने बताया कि दोनों सेंटरों पर सीएचओं के गायब रहने की कोई जानकारी नहीं है। पता लगाया जा रहा है। अगर ऐसी कोई शिकायत रहती है तो तत्काल उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। और ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं होगी।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें