Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- चुनाव आयोग के आदेश पर नगर के इस वार्ड में सभासद...

चकिया- चुनाव आयोग के आदेश पर नगर के इस वार्ड में सभासद पद पर होगा पुनर्मतदान,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 शमशेर नगर में भाजपा प्रत्याशी सुनीता देवी की नाम की जगह बैलट पेपर पर छपे मुन्नी अली के मामले में चुनाव आयोग ने सभासद पद के लिए पुनर्मतदान कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि चकिया के वार्ड नंबर तीन शमशेर नगर में एक सदस्य पद के लिए 11 मई को पुनर्मतदान कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चकबंदी अधिकारी चकिया विनोद कुमार सिंह को मतपत्र के लिए जिम्मेदारी दी गई है। वार्ड में 1 सदस्य पद के लिए 1400 मतपत्र मंगाए जाएंगे। वहां पुनर्मतदान के साथ मतगणना की तैयारी कराई जा रही है। गौरतलब है कि 4 मई को नगर निकाय चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 3 शमशेर नगर के तहसील परिसर में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 8 और भाग संख्या 3 और 4 में बैलट पेपर पर भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सुनीता देवी के नाम की जगह मुन्नी अली का नाम छपा हुआ था। मत का प्रयोग करने पहुंचे मतदाताओं कि जैसे ही नजर सिंबल के साथ ही गलत नाम पर पड़ी तो उन्होंने इसका विरोध किया था। जिसके बाद डेढ़ घंटे के लिए मतदान रोक दिया गया। वही इसकी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे ने राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी थी। आयोग के निर्देश के क्रम में अब वहां 11 मई को पुनर्मतदान कराया जाएगा।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें