मंगलवार को लोकसभा में पेपर लीक के खिलाफ बिल पास हो गया है। केन्द्र सरकार ने यह बिल सोमवार को सदन में पेश किया था। इस बिल में परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक करने के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के प्रावधान हैं। दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान इस बिल में है।
लोकसभा में यह बिल पास हो गया है, अब इसे उच्च सदन में पेश किया जाएगा और उसके बाद राष्ट्रपति की औपचारिक मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा।