Saturday, December 7, 2024
spot_img
spot_img
Homeचंदौलीचंदौली-कभी सपा सरकार में आजम खान की भैंस खोजने वाली पुलिस अब...

चंदौली-कभी सपा सरकार में आजम खान की भैंस खोजने वाली पुलिस अब योगी सरकार में कुत्ता खोजने तक की हुई सीमित, 24 घंटे में खोज निकाला पालतू कुत्ता

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चन्दौली- जनपद के सदर कोतवाली में गुरूवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक महिला का पालतू कुत्ता लापता हो गया। अपने कुत्ते की तलाश में वृद्ध मालकिन ने उसे खोजकर लाने वाले को उचित इनाम देने का ऐलान कर दिया। यही नहीं मालकिन ने कुत्ते का मिसिंग पोस्टर जारी करवा दिया। लेकिन कभी अखिलेश यादव की सरकार में भैंस खोजने वाली पुलिस योगी आदित्यनाथ की सरकार में कुत्ते को खोजकर 24 घंटे के अंदर उसे सुपूर्द कर दिया।

आपको बता दें की चंदौली जिला मुख्यालय के विकस भवन के समीप बुधवार को टहलने के दौरानएक लेब्रा डोर कुत्ता लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी कुत्ता नहीं मिला तो महिला कांति देवी ने पुलिस से संपर्क कर कुत्ता खोजने की गुहार लगाई। साथ ही मालकिन ने कुत्ते का मिसिंग पोस्टर जारी कर कुत्ते को खोजकर लाने वाले को उचित इनाम देने का भी ऐलान कर दिया। कांति देवी से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने कुत्ते को खोज निकाला। जिसके बाद पुलिस ने बाकायदा लिखा पढ़ी कर बरामद कुत्ते को उसकी मालकिन को सौंप दिया।

पालतू मिलने के बाद कांति देवी ने बताया कि पुलिस ने ग्राउंड जीरों पर काम किया है। कुत्ते को कुछ दिन पहले नई दिल्ली से मंगाया था। लेकिन उसके गुम होने के बाद परिवार के लोग काफी उदास हो गए थे। क्योकि वह हमारे परिवार के सदस्य के रूप में हो गया था। अब पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे बरामद कर लिया है। पुलिस के प्रति हमारे परिवार के लोग हमेशा आभारी रहेंगे।

वही आपका बताते चलें कि चंदौली जनपद में ऐसा पहली बार है जबकि चंदौली पुलिस एक पालतू कुत्ते को 24 घंटे में ही खोज निकाला है लेकिन अभी तक विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्जनों गुमशुदा व्यक्तियों की गुमशुद्धि की रिपोर्ट स्थानीय थाने पर दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन पुलिस गुमशुदा व्यक्तियों को तलाशने में इतनी सक्रियता नहीं दिखती है। केवल रेयर केस में ही तत्परता दिखाकर गुमशुदा व्यक्तियों को बरामद किया जाता है लेकिन अन्य मामले वैसे ही केवल रजिस्टर में ही पड़े हुए हैं।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें