चंदौली- जनपद समेत यूपी के 8 जिलों में एनआईए का छापा, अर्बन नक्सल मामले में चल रही कार्रवाई, इलाके को किया गया सील

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- उत्तर प्रदेश के आठ स्थानों पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का छापा पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, माओवादी कनेक्शन के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। आजमगढ़ के खिरलियागंज इलाके में पिछले दिनों किसी प्रकार का आंदोलन चलाया गया था। इसमें माओवादी कनेक्शन सामने आ रहा है। एनआईए ने एक साथ वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, आजमगढ़, देवरिया समेत अन्य इलाकों में छापे मारे। केंद्रीय जांच एजेंसी इस छापेमारी में माओवादी संपर्कों को तलाशने में जुटी है। दिल्ली से आई एनआईए की टीम की ओर से छापा मारा जा रहा है। इस बारे में स्थानीय पुलिस को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। उनके केवल कार्रवाई की सूचना दी गई है।

चंदौली जनपद में भी एनआईए(NIA)की टीम द्वारा माओवादी कनेक्शन के आधार पर सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही गांव में टीम ने पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार प्रांत के दुर्गावती थाना क्षेत्र के बिठवार गांव के रहने वाले बच्चा राय जो कि पिछले कई सालों से यूपी प्रांत के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही गांव में अपने ननिहाल में रहते हैं। बच्चा राय के बाबा झूरी राय को बगही गांव में नवरसा मिला था। और तभी से झूरी राय के बाद उनके बेटे मार्कंडेय राय और उनके बेटे बच्चा राय यानी तीन पीढ़ी से लोग यहीं पर रह रहे हैं। और अब बच्चा राय के दो लड़के हैं। जिसमें एक का नाम रितेश और दूसरे का नाम रोहित कुमार है। जिसमें बच्चा राय के दो पुत्रों में रोहित दिल्ली व रितेश प्रयागराज विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता है।

मिली जानकारी के मुताबिक रोहित राय सीपीएम का नेता है। और रोहित राय के आवास पर एनआईए व बिहार पुलिस ने छापेमारी की है। जहां पर एनआईए की टीम को रोहित राय के आवास पर बड़े पैमाने पर असला होने की आशंका हुई है। इसके बाद टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। वहीं सूत्रों की माने तो एनआईए की टीम द्वारा आवास के अंदर जमीन की खुदाई भी कराई जा रही है। जिसके आधार पर असलहों का पता लगाया जा सके। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की कोई असला मिलने या उसे तरह के कोई सबूत मिलने के साथ सामने नहीं आए हैं। हालांकि टीम द्वारा छापेमारी किए जाने के दौरान पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन और टीम के अलावा कोई भी मकान के अंदर मौजूद नहीं है। हालांकि इस मामले को लेकर अब सोशल मीडिया पर माहौल गरमाने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *