मिर्जापुर- भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने केवल चर्चा में रहने के लिए फैला रहा झूठी खबर, डीएम को बदनाम करने की साजिश

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

मिर्जापुर- जनपद की तत्कालीन डीएम दिव्या मित्तल का स्थानांतरण पिछले दिनों बस्ती जनपद में हो गया था। जिनको लेकर जनपदवासियों में जहां एक तरफ मायूसी देखी जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ डीएम दिव्या मित्तल के भी चेहरे पर काफी मायूसी है। वही उनके मिर्जापुर से स्थानांतरण को लेकर लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। और लोग तमाम प्रकार के कयास लग रहे हैं।

वहीं अब सोशल मीडिया पर उनके स्थानांतरण के बाद का एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्योंकि मिर्जापुर जनपद के भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह द्वारा अपने लेटर पैड पर लिखा गया है, जिसमें मिर्जापुर की तत्कालीन डीएम दिव्या मित्तल के स्थानांतरण के संबंध में बात लिखी गई है। जिसमें उसने फर्जी आरोप लगाए हैं कि दिव्या मित्तल द्वारा सपा के लोगों के साथ मिलकर के काम करने और भाजपा के पदाधिकारी का नाम बुलाने का कार्य किया गया है। और वही मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत डीएम द्वारा प्रधानों के ऊपर दबाव बनवाकर मनमानी धनराशि खर्च कराई गई है।हालांकि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह के पास डीएम दिव्या मित्तल पर लगाए गए आरोपी के एक भी कोई मजबूत साक्ष्य नहीं है। केवल फर्जी तरीके से डीएम को बदनाम करने की साजिश के तहत यह सभी आरोप लगाए गए हैं। और एक तेजतर्रार तथा लगन से कम करने वाली आईएएस अफसर को बदनाम करने के लिए पूरी साजिश रची गई है। भाजपा के कुछ तथाकथित नेताओं द्वारा मिलकर उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है।

हालांकि वहीं सूत्रों की माने तो जनपद की नवागत डीएम प्रियंका निरंजन भी कई राजनीतिक पार्टियों के बड़े पदस्थ नेताओं की चापलूस हैं। ऐसे में जनपद कितना विकास की ओर अग्रसर रहेगा, लोगों ने इस पर चर्चा करना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *