Friday, February 7, 2025
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया-सपा को लग सकता है बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने अपना दल...

चकिया-सपा को लग सकता है बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष से किया मुलाकात, राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं तेज

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया-विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और वर्तमान में समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र कुमार एडवोकेट एक बार फिर विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा क्षेत्र में भी चर्चा में बने हुए हैं। उनके चर्चा में आने का कारण यह है कि तीन दिनों पूर्व से सोशल मीडिया पर तेजी से एक फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें यह देखा गया है कि वह अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। वही अनुप्रिया पटेल से मुलाकात करने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई हैं। और इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में भी शोर दिख रहा है।

आपको बताते चलें कि चार दिन पूर्व अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपने फेसबुक अकाउंट से अपने दिल्ली आवास पर जन समस्याओं को लेकर लोगों से मिलते हुए फोटो शेयर किया। जिसमें यह देखा गया कि मुलाकात के क्रम में चकिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और वर्तमान में समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र कुमार एडवोकेट भी मुलाकात करते नजर आए। इसके बाद सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई। और तमाम लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए कमेंट बाजी भी शुरू कर दिया। हालांकि फोटो वायरल होने के बाद लोगों द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी को आने वाले समय में एक बड़ा झटका लग सकता है। और लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व विधायक अपना दल के साथ जा सकते हैं।

हालांकि इसको लेकर जब पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट से बातचीत की गई तो उन्होंने वायरल हो रही फोटो पर सफाई देते हुए कहा कि अनुप्रिया पटेल जी से आमजन की समस्याओं को लेकर मुलाकात की गई और उसे पर चर्चा की गई। आगे उन्होंने कहा कि फोटो वायरल कर विभिन्न तरीके की टिप्पणियां करके विरोधियों द्वारा बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के साथ हैं और सपा के सच्चे सिपाही बनकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में काम करेंगे।

बसपा छोड़कर सपा में आए थे पूर्व विधायक
आपको बताते चलें कि चकिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट बहुजन समाज पार्टी से एक बार विधायक रहे। जहां बीते हुए 2022 के चुनाव से पूर्व उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। और सपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़े। लेकिन वह पराजित हो गए। हालांकि अब अनुप्रिया पटेल के साथ फोटो वायरल होने के बाद एक बार फिर से लोगों में कयास बाजी शुरू हो गई है।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें