Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
Homeचंदौलीचंदौली- जनपदभर में धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस,...

चंदौली- जनपदभर में धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस, बच्चों व अध्यापकों ने काटा केक

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- जिले भर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में रविवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं नें डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया और गुरु-शिष्य के संबंध एवं उसके संस्कारों को बरकरार रखने का शपथ लिया।वहीं सकलडीहा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय मनियारपुर में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों नें केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया।जिसमें विद्यालय की शिक्षामित्र सरिता पाठक ने फीता काटकर व बच्चों के साथ केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही बच्चों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया और गुरु शिष्य के संबंध को बरकरार रखने का प्रण लिया। और शिक्षा के दीपक को हर घर तक पहुंचाने का कसम खाया।

शिक्षक दिवस पर सेल्फी लेती शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं।

वहीं सरिता पाठक ने कहा कि शिक्षक समाज की दशा और दिशा तय करते हैं। शिक्षक अपने ज्ञान के जरिए बच्चों में नैतिकता, राष्ट्र प्रेम एवं कुछ कर गुजरने का जज्बा भरने का काम करते हैं। बच्चों को सामाजिक मूल्यों की भी जानकारी देना भी जरूरी है। वहीं बालिका एवं महिला सशक्तीकरण को लेकर सरकार द्वारा तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। वहीं उन्होंने कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। माता-पिता और शिक्षक दुनिया के सबसे बड़े मार्गदर्शक हैं।

चकिया क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित एसआरवीएस महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर केक काटकर जश्न मनाती छात्राएं व अध्यापिका

उसी क्रम में चकिया विकासखंड क्षेत्र के विजयपुरवा स्थित स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्थान में भी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तेल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने विद्यालय की अध्यापिकाओं के साथ मिलकर काफी हादसा लास्ट के साथ के काटकर शिक्षक दिवस मनाया। वहीं प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर प्रधानाध्यापक राजेश पटेल, प्राथमिक विद्यालय प्रेमपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनिता देवी, तथा नगर के सावित्रीबाई फुले स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ संगीता सिन्हा, गणेशपुर प्राथमिक विद्यालय सहित तमाम विद्यालय पर के काटकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें