संवाददाता कार्तिकेय पांडेय
वाराणसी- माफिया मुख्तार अंसारी को वाराणसी की एमपी/एमएलए कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। इस सजा के बाद वादी मुकदमा अजय राय और उनका परिवार खुश है। अजय राय ने कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद बाहर आने पर कोर्ट रूम की चौखट पर दंडवत प्रणाम किया और कहा कि 32 साल से इस सजा का परिवार को इंतजार था।
दंडवत किया प्रणाम
सोमवार को वाराणसी की एमपी/एमएलए कोर्ट में आज गहमा-गहमी थी। माफिया मुख्तार पर फैसला आना था। कोर्ट ने मुख्तार को उम्र कैद और एक लाख जुर्माने की सजा सुनाई है। इस सजा के बाद कोर्ट रूम से बाहर निकले मृतक अवधेश राय के भाई और वादी मुकदमा अजय राय को समर्थकों और अधिवक्ताओं ने घेर लिया। किसी तरह वो नीचे पहुंचे और सीढ़ियों से उतरकर न्यायपालिका की चौखट को दंडवत प्रणाम किया।
हमें न्याय पालिका पर था पूरा भरोसा
अजय राय ने कहा कि पिछले 32 सालों से हमें और हमारे परिवार को इस सजा का इंतजार था। इसके लिए मैंने न्यायपालिका को दण्डवत प्रणाम कर धन्यवाद दिया है। उन्होंने अपने अधिवक्ताओं और सरकारी वकील का भी धन्यवाद दिया।
कोर्ट ने कहा- मुख्तार को दी जानी चाहिए अधिकतम सजा
अजय राय से जब पूछा गया कि कोर्ट ने क्या कहा तो उन्होंने कहा कि कोर्ट ने यही कहा कि इस मामले में अधिकता सजा दी जानी चाहिए, जिसके बाद मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई।