Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- विश्व पर्यावरण दिवस पर वन रेंजर व नवनिर्वाचित चेयरमैन ने पौधरोपण...

चकिया- विश्व पर्यावरण दिवस पर वन रेंजर व नवनिर्वाचित चेयरमैन ने पौधरोपण कर लोगों को किया जागरूक

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चकिया रेंज के अंतर्गत वन विश्राम गृह (दिलकुशा) परिसर में वन विभाग द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ चकिया नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने पौधरोपण कर किया। वही लोगों को पौधों को बचाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलाया गया।

वही चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि पौधों को बचाना बहुत ही जरूरी है। जिस तरह से लोग 1 छात्रों के साथ-साथ अपने गांव तथा आसपास के पेड़ पौधों की कटाई कर रहे हैं उसे रोकते हुए उन्हें और पौधरोपण करना चाहिए तथा अधिक से अधिक लोगों को पौधा लगाने के लिए भी जागरूक करना चाहिए। क्योंकि आज के परिवेश में पौधों का होना बहुत ही जरूरी है। अगर पौधे नहीं रहेंगे तो जीवन बिल्कुल भी संभव नहीं है। वही चकिया रेंजर योगेश सिंह ने आम जनमानस से अपील की, पेड़ लगाकर अपने पर्यावरण और धरा को बचाने में हम सभी को मिलकर बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। वृक्ष जीवन का आधार है, यह न केवल आक्सीजन देता है और प्रकृति में संतुलन स्थापित करता है, अपितु असंख्य जीव जंतुओं की जीविका एवं रैन बसेरा का काम भी करता है । घर के आँगन में या सामने स्थित वृक्ष पर सुबह की चहचहाहट के साथ जीवन के एक नये दिन शुरुआत होती है वह जीवन में अद्भुत ऊर्जा का संचार करता है ।

इस दौरान वृक्ष बंधु परशुराम सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शीतला प्रसाद राय,सहित तमाम वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें