Thursday, February 6, 2025
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- नगर पंचायत के इस वार्ड में पुनर्मतदान होने की संभावना, चुनाव...

चकिया- नगर पंचायत के इस वार्ड में पुनर्मतदान होने की संभावना, चुनाव आयोग के फरमान का है इंतजार,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- नगर पंचायत में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान का कार्य संपन्न हुआ। लेकिन नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में भाजपा प्रत्याशी सुनीता देवी का बैलेट पेपर पर नाम गड़बड़ी की वजह से सुबह 7:30 बजे से लेकर 9:00 बजे तक मतदान पूरी तरीके से बाधित रहा। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। हालांकि डीएम निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर आरओ द्वारा मतपत्र पर प्रकाशित प्रत्याशी के गलत नाम को काटकर कलम से सही नाम लिख कर दिए जाने के बाद 2 घंटे बाद पुनः मतदान शुरू हुआ। जिसके बाद शाम 6:00 बजे तक चला। वही मामले में लापरवाही को लेकर डीएम ने जांच बैठा दी है और सीडीओ को जांच अधिकारी बना कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

आपको बताते चलें कि चकिया नगर पंचायत में वार्ड नंबर 3 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुनीता देवी के नाम के जगह बैलट पेपर पर मुन्नी अली के नाम से प्रकाशन हो गया। और जब मतदाता मतदान करने पहुंचे तो लगभग एक दर्जन से अधिक मतदाताओं ने केवल चुनाव चिन्ह देखकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिया था। वही जब कुछ मतदाताओं की नजर प्रत्याशी के नाम पर पड़ी तो गलत नाम देखकर लोगों ने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी। गलत नाम प्रकाशित होने की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डीएम के साथ-साथ मामला चुनाव आयोग तक भी पहुंच गया। जहां 2 घंटे तक मतदान बाधित रहा। जिसके बाद आरओ सर्वेश चंद्र सिन्हा की निगरानी में बैलेट पेपर पर प्रकाशित नाम को काटकर कलम से प्रत्याशी का नाम लिखकर लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने दिया गया। हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने निरीक्षण करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए थे। और सीडीओ एसएन श्रीवास्तव को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए मामले में जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि इस मामले में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में भाजपा प्रत्याशी सुनीता देवी का नाम गड़बड़ी को लेकर पूर्व मतदान करने के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा अभी आदेश जारी नहीं किया गया है लेकिन संभावना है कि फिर से पूर्ण मतदान हो सकता है। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के बाद मामला सामने आएगा।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें