Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
Homeटॉप न्यूज़चंदौली-जनपद में पेड़ पर आराम फरमा रहा था तेंदुआ, ग्रामीणों ने देखा...

चंदौली-जनपद में पेड़ पर आराम फरमा रहा था तेंदुआ, ग्रामीणों ने देखा तो फुले हाथ पांव, इलाके में भय का माहौल

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

कंदवा-थाना क्षेत्र के ओयरचक गांव में रविवार की दोपहर एक पेड़ पर आराम फरमाते हुए तेंदुआ को देखे जाने के बाद ग्रामीण सहित आसपास के गांव में भी दहशत का माहौल हो गया है। जहां अपने अपने खेतों में काम करने गए कुछ किसान काम खत्म होने के बाद जब पेड़ के पास पहुंचे तो अचानक उनकी नजर पेड़ के ऊपर पड़ी तो तेंदुआ आराम फरमा रहा था तभी ग्रामीणों के हाथ पांव फूल गए। और वह वहां से भाग खड़े हुए। जैसे ही इसकी चर्चा अन्य ग्रामीणों में हुई तो काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल की ओर इकट्ठा हो गए जिसके बाद तेंदुआ पेड़ से उतरकर पास के गाड़ियों में घुस गया। जहां गांव में तेंदुआ देखे जाने की खबर से आसपास का इलाका भयभीत हो गया है। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी है।

जानकारी के मुताबिक ओयरचक गांव यूपी बिहार बॉर्डर पर उसके समीप ही पड़ता है। जहां गांव का इलाका पूरी तरीके से सुनसान है। और उसी इलाके में जंगली जानवर के साथ-साथ वन्य जीव देखे जाते हैं। वहीं रविवार को गांव के बाहर एक निजी ट्यूबवेल मशीन के समीप एक पेड़ पर तेंदुआ देखे जाने के बाद उस गांव के ग्रामीण सहित आसपास के इलाके में भी लोगों में काफी डर की स्थिति पैदा हो गई है। वही इसको लेकर के ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ बड़े ही मिलान से पेड़ की डालियों के बीच आराम फरमा रहा था। लेकिन संजोग अच्छा रहा कि किसी पर हमला नहीं कर सका। आपको बताते चलें कि गांव में अपने खेतों में काम करने के बाद कुछ किसान पेड़ की छांव में आराम फरमाने के लिए यह पहुंचे तो उनकी निगाह अचानक पेड़ के ऊपर पड़ी जब ऊपर देखा तो तेंदुआ के आराम फरमाने का नजारा देख कर उनके हाथ पांव फूल गए और वह वहां से भाग खड़े हुए। तेंदुआ आने की सूचना जब लोगों को ही तो घटनास्थल से कुछ दूर पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

हालांकि मौके पर आसपास ग्रामीणों की भीड़ तथा शोर-शराबे को सुनकर तेंदुआ भी आराम फरमाने की बजाय केंद्र से उतरकर पास की झाड़ियों में घुस गया। जहां ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचकर वन विभाग तेंदुआ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू चलाएगा।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें