Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
Homeचंदौलीचंदौली-जनपद में डेढ़ लाख से अधिक मतदाता लिख रहे प्रत्याशियों की किस्मत...

चंदौली-जनपद में डेढ़ लाख से अधिक मतदाता लिख रहे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा मतदान

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली-जनपद में नगर निकाय चुनाव को लेकर तीन नगर पंचायत और एक नगर पालिका में सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य शुरू हो गया है। जिसमें मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और मतदान स्थल पर पहुंचकर अपने अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। नगर निकाय चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है।जहां जनपद में कुल 165 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें मुख्य रूप से चंदौली में 24 बूथ, नगर पंचायत सैयदराजा और चकिया में 18-18 बूथ बनाए गए हैं। इसके लिए 656 मतदाता कर्मियों को लगाया गया है। वहीं प्रशासन और जनपद के विभिन्न निर्वाचन अधिकारियों की निगरानी और देखरेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हो रहा है। और लगातार इसको लेकर विभिन्न मतदान स्थलों पर पहुंचकर डीएम निखिल टीकाराम फुंडे व एसपी अंकुर अग्रवाल द्वारा औचक निरीक्षण करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना होने पाए इस को लेकर जिला प्रशासन और ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की पैनी नजर है।

चकिया तहसील परिसर में मतदान केंद्र पर लाइन लगाकर खड़े महिला मतदाताएं

वही आपको बता दें जनपद में चुनाव प्रक्रिया और मतदान आरंभ हो चुका है। और विभिन्न बूथ केंद्रों पर पहुंचकर अधिकारी सुरक्षाकर्मियों की सजगता की तैनाती के साथ निष्पक्षता पूर्ण मतदान कराने के निर्देश दे रहे हैं। वही विकलांग और अकेले वोटिंग करने में अक्षम व्यक्ति के लिए विशेष प्रावधान की गई है। और उनका मत दिलाने में प्रशासन खुद सहयोग कर रहा है। जनपद में शुरू हुए मतदान के दौरान सुबह 9 बजे तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद में 9.1, और इसके अलावा चकिया में सबसे ज्यादा 12.5, चंदौली में 111 और सैयदराजा में 10 प्रतिशत मतदान हो चुका है। आपको बताते चलें कि जनपद में नगरीय निकाय चुनाव में सुबह 11 बजे तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद में 23.28%, नगर पंचायत चकिया में 28.15%, नगर पंचायत चंदौली में 22.5%, नगर पंचायत सैयदराजा में 23.56, मतदान हुआ है।हालांकि मतदाताओं में उत्साह को देखते हुए अभी उम्मीद जताई जा रही है कि समय सीमा तक काफी अच्छा प्रतिशत में लोग मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

चकिया में निकाय चुनाव को लेकर हो रहे मतदान स्थल का निरीक्षण करते प्रेक्षक प्रमोद कुमार उपाध्याय व अन्य

डीएम ने बूथ केंद्रों पर पहुंचकर किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जनपद का प्रशासनिक अमला पूरी तरीके से सख्त है। लगातार निर्वाचन अधिकारी और ड्यूटी में तैनात जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा विभिन्न बूथ केंद्रों पर पहुंचकर चल रहे मतदान का निरीक्षण कर जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। उसी क्रम में चकिया तहसील परिसर में हो रहे मतदान स्थल पर पहुंच कर डीएम निखिल टीकाराम फुंडे व एसपी अंकुर अग्रवाल ने निरीक्षण करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अन्यथा लापरवाही को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में भाजपा प्रत्याशी सुनीता देवी के मतपत्र पर नाम गड़बड़ होने को लेकर 2 घंटे बाद ही रहे मतदान को लेकर डीएम ने कहा कि मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ पता चल जाएगा। वहीं उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि सभी लोग अधिक से अधिक अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें।

इस दौरान चुनाव प्रेक्षक प्रमोद कुमार उपाध्याय, एसपी अंकुर अग्रवाल, एसडीएम व निकाय चुनाव के नोडल अधिकारी आलोक कुमार, एसडीएम ज्वाला प्रसाद यादव, तहसीलदार डॉ वंदना मिश्रा, नायब तहसीलदार, सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें