Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशअलीनगरचंदौली- डीएम से फरियाद लगाने के बाद भी पीड़ित को नहीं मिल...

चंदौली- डीएम से फरियाद लगाने के बाद भी पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय, मनमानी कर रहे विभागीय अधिकारी, अब सीएम योगी से लगाएगा गुहार

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

पीडीडीयू नगर- तहसील में दो सप्ताह पहले आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर राम अवतार ने गली के रास्ते को लेकर लेखपाल पर आरोप लगाया था कि विपक्षीय के साथ मिलकर सार्वजनिक गली को कब्जा करवा रहे हैं। वही डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने एसडीएम मामले की जांच कर समाधान करने का आश्वासन दिए थे। लेकिन अधिकारी डीएम साहब के आदेश का पलीता लगाएं नजर आ रहे। वही एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी राम अवतार को न्याय नहीं मिला। जल्द पीड़ित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाएगा।

पीडीडीयू नगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादी चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आशा के अनुरूप न्याय नहीं मिल रहा है। वही दो सप्ताह पहले संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर राम अवतार जो नियमताबाद क्षेत्र के तलपरा गांव के निवासी हैं।लिखित तहरीर देकर डीएम साहब को बताया कि मेरे गांव का पड़ोसी विचाराधीन मुकदमों के दौरान भी जबरिया तरीके से गली के रास्ते में निर्माण कर दिया है। आने-जाने में दिक्कत हो रही है।उन्होंने मौके पर जिलाधिकारी से कहा कि जब मैं इसकी शिकायत 112 पर करता हूं, तो पुलिस से पहले पूर्व में रहे लेखपाल विपक्षी का सहयोग करने के लिए मौके पर आ जाते हैं। जबकि लेखपाल साहब का 4 महीने पूर्व गांव से सिंधिताली गांव में ट्रांसफर हो गया है। ट्रांसफर होने के बाद भी पड़ोसी का सहयोग करने आ जाते हैं।

वही संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर डीएम साहब पीड़ित व्यक्ति को भरोसा दिया कि आपको जांच कर कर न्याय दिया जाएगा। लेकिन एक सप्ताह होने के बाद भी पीड़ित व्यक्ति को न्याय नहीं मिला। राम अवतार ने बताया कि दो सप्ताह पहले संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम साहब के सामने शिकायत किया था, साहब ने भरोसा दिया था। लेकिन अभी तक कोई न्याय नहीं मिला। लगता है कि एक ही लोग पर भरोसा रह गया है। जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाऊंगा।

इस संबंध में पीडीडीयू नगर एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि मै मौके पर नहीं जा सका।अब देखना यह है कि आखिरकार कब तक उन्हें न्याय मिलता है।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें