संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया-मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान प्रदेश में भाजपा के जीत की ओर अग्रसर होने पर अन्य जगहों पर भी भाजपाइयों में काफी उत्साह और जोश देखा गया। जगह-जगह इकट्ठा होकर भाजपायों ने ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी। और एक दूसरे को आपस में जीत की बधाई दी।
उसी क्रम में चकिया नगर के गांधी पार्क तिराहे पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह संतोष के नेतृत्व में भाजपाइयों ने एकजुट होकर तीन प्रदेशों में भाजपा की जीत की ओर अग्रसर होने पर ढोल नगाड़े के साथ जुलूस निकाला। और आतिशबाजी करने के साथ ही एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर बधाइयां दी।वक्ताओं ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा लगातार विभिन्न प्रदेशों में सरकार बना रही है वैसे ही आने वाले आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाने का काम करेगी।
इस दौरान प्रभाकर पटेल, सभासद बादल सोनकर, सभासद उमेश चौहान, सभासद प्रतिनिधि सुरेश सोनकर,विजय विश्वकर्मा, संदीप गुप्ता आशु,सारांश केशरी, शुभम मोदनवाल,बलदाऊ मद्धेशिया, रवि मद्धेशिया, अनिल सिंह,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।