Friday, February 7, 2025
spot_img
spot_img
Homeशहाबगंजचंदौली- समरथ के नहीं दोष गोसाईं कहावत को चरितार्थ कर रही चंदौली...

चंदौली- समरथ के नहीं दोष गोसाईं कहावत को चरितार्थ कर रही चंदौली पुलिस, बाइक पर तीन सवारी करते सिपाहियों का फोटो वायरल

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- जनपद में 1 नवंबर से यातायात माह का शुभारंभ किया गया है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव है। लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, और लोगों को खुद की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कहीं-कहीं इसका पालन भी देखने को मिल रहा है तो कहीं आदेश बसर है। वही कुछ विभागीय कर्मचारी और अधिकारी ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

आपको बताते चलें कि शुक्रवार की सुबह से सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें तीन पुलिसकर्मी एक ही बाइक पर बिना हेलमेट के सवार होकर सड़क पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। जोकि जनपद के शहाबगंज कस्बा का बताया जा रहा है, वायरल तस्वीर सीधे तौर पर समरथ के नहीं दोस गोसाई कहावत को चरितार्थ करती है। जिसमें यह देखा जा रहा है कि एक तरफ पुलिसकर्मी खुद लोगों को कानून के साथ-साथ यातायात सुरक्षा का पाठ पढ़ाते हैं तो दूसरे और खुद उच्च अधिकारियों के आदेशों को ताक पर रखते हुए नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हैं। जिसकी शिकायत विभागीय उच्चाधिकारियों से करते हुए दोस्त लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

मामला संज्ञान में आते ही एसपी डॉ अनिल कुमार ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद एक्शन में आई शहाबगंज पुलिस ने तीन सवारी बैठकर चलने वाले पुलिस कर्मियों के वहां का ₹2000 का चालान किया। और उन्हें आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें