संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली- पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र अखिलेश कुमार चौरसिया द्वारा शासन के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला कर दिया गया। जिसमें कई जनपदों के थाना प्रभारियों को गैर जनपद भेजा गया।और इसके साथ ही उन्हें जल्द जनपद को छोड़ने का भी निर्देश दिया गया।
उसी क्रम में चंदौली जनपद में तैनात श्याम जी यादव को गाज़ीपुर, श्याम तिवारी को जौनपुर, दीनदयाल पांडेय को गाज़ीपुर,शेषधर पाण्डेय को जौनपुर,विनय प्रकाश सिंह को जौनपुर, विनोद कुमार मिश्रा को जौनपुर,सत्य प्रकाश सिंह को जौनपुर, अरविन्द कुमार यादव को जौनपुर, विद्याशंकर मिश्र को गाज़ीपुर, अनिल कुमार पाण्डेय को गाज़ीपुर, रमेश चंद्र राम को जौनपुर, महमूद आलम अंसारी को गाज़ीपुर, बृजेश कुमार सिंह को जौनपुर इत्यादि जनपदों में भेजा गया है। इसके बाद जनपद में अब मुगलसराय, अलीनगर, बबुरी, कन्दवा,बलुआ, इत्यादि थाने के थानाध्यक्ष पद की कुर्सी खाली हो जाएगी।जिसके बाद अब फिर से नये थानाध्यक्ष के हाथों कमान होगी।
वही आपको बताते चले की जहां एक तरफ चंदौली जनपद से कई प्रभारी निरीक्षकों का तबादला गैर जनपद किया गया है तो वही गैर जनपदों से भी चंदौली जनपद के लिए कई प्रभारी निरीक्षक आए हैं। जिसमें चंदौली जनपद में आने वाले प्रभारी निरीक्षक इस प्रकार हैं।
जिसमें सुधीर कुमार आर्य जौनपुर से चंदौली, वशिष्ठ जौनपुर से चंदौली, विभूति नारायण राय जौनपुर से चंदौली, अंगद प्रसाद तिवारी जौनपुर से चंदौली, सैयद हुसैन मुंतजार जौनपुर से चंदौली, विनीत मोहन पाठक जौनपुर से चंदौली, जनार्दन यादव जौनपुर से चंदौली, राम प्रवेश यादव जौनपुर से चंदौली, रमेश यादव जौनपुर से चंदौली, घनश्याम शुक्ला जौनपुर से चंदौली, चंद्रकेश शर्मा जौनपुर से चंदौली, राकेश कुमार तिवारी जौनपुर से चंदौली, हरि नारायण पटेल जौनपुर से चंदौली, राम शरीफ गौतम जौनपुर से चंदौली, अमरेंद्र कुमार पांडेय जौनपुर से चंदौली, जयप्रकाश यादव जौनपुर से चंदौली, रंजीत यादव जौनपुर से चंदौली, सतीश कुमार सिंह जौनपुर से चंदौली, किशोर कुमार चौबे जौनपुर से चंदौली, संतोष कुमार सिंह जौनपुर से चंदौली, अवनीश कुमार राय जौनपुर से चंदौली, अनीता सिंह जौनपुर से चंदौली, देवेंद्र सिंह यादव जौनपुर से चंदौली, दयाराम गौतम गाजीपुर से चंदौली, राजेश कुमार मौर्य गाजीपुर से चंदौली, सूर्य प्रकाश मिश्रा गाज़ीपुर से चंदौली, सलिल स्वरूप आदर्श गाजीपुर से चंदौली, पवन कुमार उपाध्याय गाजीपुर से चंदौली, धीरेंद्र प्रताप सिंह गाजीपुर से चंदौली, अंजनी कुमार मिश्रा गाज़ीपुर से चंदौली, उदय शंकर मिश्रा गाज़ीपुर से चंदौली, संतोष कुमार यादव गाजीपुर से चंदौली, जनपद के लिए भेजे गए हैं। अब जनपद में आ रहे नए प्रभारी निरीक्षक को जल्द ही विभिन्न स्थानों की कमान सौंप जाएगी।