कोहली गंभीर झगड़े में यूपी पुलिस की एंट्री, दिग्गज क्रिकेटरों के झगड़े में यूपी पुलिस की गजब की क्रिएटिविटी, लिखा-हमारे लिए कोई मसला विराट और गंभीर नहीं

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

लखनऊ – क्रिकेट मैदान में दो दिग्गज खिलाड़ियों के झगड़े में देश और विदेश के क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस बात पर बहस होने लगी कि क्या ऐसा बर्ताव सही है? क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर और विराट कोहली की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी बीच झगड़े में यूपी पुलिस ने गजब की क्रिएटिविटी के साथ एंट्री की है। यह सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को आई पी एल 2023 के अंतर्गत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ था। मैच के बाद गौतम और कोहली झगड़ गए। हाथापाई तक की नौबत आ गई खिलाड़ियों ने जाकर बीच बचाव किया। अन्यथा खेल शर्मसार हो जाता, खैर किसी बात को लेकर बहस छिड़ी थी और यूपी पुलिस ने जबरदस्त चुटकी लेकर मैदान मार लिया। यूपी पुलिस के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से एक पोस्टर ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा है कि कोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं है। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें। देखिए यूपी पुलिस का ट्वीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *