Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
Homeचंदौलीज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने पीसीएस से लेकर आईएएस तक का कैसे...

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने पीसीएस से लेकर आईएएस तक का कैसे तय किया सफर, देखिए रिपोर्ट

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली-शुक्रवार की देर रात शासन ने एक दर्जन से अधिक आईएएस अफसर का तबादला कर दिया। जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह को चंदौली भेजा गया। जो अब जिले में अपनी सेवा देंगी।

आपको बताते चलें कि इस हर्षिका सिंह मूल रूप से कौशांबी जिले के टिकरी नागी गांव की रहने वाली हैं। हर्षिका के पिता अवधेश कुमार सिंह व्यावसायी और माता स्नेहप्रभा सिंह ग्रहणी हैं। हर्षिका के छोटे भाई दीपक सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। हर्षिका ने दसवीं कक्षा में 94 फीसद और 12वीं में 94.4 फीसद अंक हासिल किए थे। हर्षिका ने 2017 से ही सिविल सर्विस के साथ यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिल सकी थी। लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए 15वीं रैंक हासिल की।

आपको बताते चलें कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह 2020 में यूपीपीसीएस की परीक्षा पास करने के बाद प्रयागराज में एसडीएम के पद पर भी तैनात रह चुकी हैं। इसके अलावा भी इन्होंने विभिन्न जिलों में विभिन्न पदों पर रहकर कार्य किया है। इसके बाद अब वह चंदौली जनपद की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाई गई हैं। और कार्यभार ग्रहण कर बखूबी उसका निर्वहन करेंगी।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें