Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशअलीनगरचंदौली- थाना प्रभारी कक्ष व नवनिर्मित पुलिस चौकी देखकर प्रसन्न हुए एसपी,...

चंदौली- थाना प्रभारी कक्ष व नवनिर्मित पुलिस चौकी देखकर प्रसन्न हुए एसपी, उद्घाटन के साथ किया सराहना,इनका रहा अहम भूमिका

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चन्दौली- एसपी डॉ अनिल कुमार द्वारा ने अलीनगर थानाध्यक्ष कार्यालय एवं भूपौली पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। वहीं अलीनगर थाना क्षेत्र की भुपौली पुलिस चौकी का निर्माण जन सहयोग से हुआ, जो मात्र सात महीने में बन कर तैयार हुई।पुलिस चौकी के लिए पडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने जन सहयोग के लिए लोगों से आग्रह किया था।जिसमें भूपौली पुलिस चौकी निर्माण की नींव 27 अप्रैल 2023 को रखी गई थी। पुलिस चौकी को नींव पड़ते ही भूपौली चौकी इंचार्ज ने मेहनत करना शुरू कर दिना था,जो फलस्वरूप निर्माण सात महीने के अन्दर पूरा हो गया। वहीं अलीनगर थाना परिसर में इंस्पेक्टर कार्यालय भी बनाकर तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन एक ही दिन हुआ।

अलीनगर थाने में प्रभारी निरीक्षक कक्ष का उद्घाटन करते एसपी डॉ अनिल कुमार व अन्य

बताते चलें कि अलीनगर थानाध्यक्ष कार्यालय में बनवाने व बैठने पर इन्स्पेक्टर का ट्रांसफर हो जाता है, 2007 से लेकर 2023 तक जितने भी इंस्पेक्टर ने चार्ज लिया, उन्होंने कार्यालय की जगह बाहर बरामदे में ही बैठकर ही थाना चलाने की कोशिश करते रहें है।इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय ने जब अलीनगर थाने का चार्ज लिया, तो उनसे भी कुछ लोगों ने बताया कि ऑफिस जो बनवाकर बैठा उसका ट्रांसफर हो जाता है, लेकिन जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं अंधविश्वास को नहीं मानता हूं। मैं खुद इस मिथक को तोड़ दूंगा।

वहीं अलीनगर इंस्पेक्टर शेषधर पाण्डेय ने बताया कि अपना कार्यालय तेजी से बनवाकर उसमें बैठने की कोशिश करेंगे ,जिसका कार्य शनिवार को सम्पन्न हुआ और उद्घाटन भी कराया। उन्होंने कहा तबादला होना एक विभागीय प्रक्रिया है, कार्यालय में बैठने या कार्यालय बनवाने से ट्रांसफर नहीं होता है। अब अलीनगर थाना परिसर कार्यालय का उद्घाटन एसपी के हाथों हो गया है।

अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली गांव स्थित नवनिर्मित भवन की तस्वीर।

हालांकि अब देखना है कि शेषधर पांडेय रहते हैं या फिर इनका भी तबादला कर दिया जाएगा, क्योंकि जिन-जिन इंस्पेक्टर ने कार्यालय बनाकर कुर्सी पर बैठना चाहा था उनका ट्रांसफर हो गया। जन सहयोग से बने अलीनगर थाना दो तीरंदाजों सीओ अनिरुद्ध और इंस्पेक्टर शेषधर पाण्डेय ने इस मिथक को तोड़ने की हिम्मत जुटाई। ।

अनिरुद्ध सिंह की पहल से बन रही तीन पुलिस चौकी जो कि अलीनगर थाना क्षेत्र में आती है,भूपौली पुलिस चौकी,लौंदा पुलिस चौकी,सिकटियां पुलिस चौकी।वहीं इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज ने थाना परिसर और पुलिस चौकी को पूरा हरा भरा करने का संकल्प लिया है। दो और पुलिस चौकी का जल्द ही तैयार होगा, इसके साथ ही अलीनगर थाना इलाके की लौंदा पुलिस चौकी को नींव दो महीना पाहले रखी गई है,इसका भी निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। सिकटियां पुलिस चौकी भी बन कर लगभग तैयार हो चली है,जल्द ही इसको पूरा कराने की तैयारी चल रही है।

अलीनगर इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय ने क्या कहा कि लौंदा पुलिस चौकी और सिकटियां पुलिस चौकी का भी कार्य तेजी से चल रहा है, जो जल्द से जल्द उद्घाटन कराने की योजना चल रही है। पुलिस चौकी बनने से वहां तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को सुविधा मिल जाएगी। इन तीन पुलिस चौकियों के बन जाने से अलीनगर थाना क्षेत्र की पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के द्वारा अलीनगर थानाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन किया गया, जिससे एक शगुन व अपशगुन की परंपरा खत्म हो जाएगी, वहीं अलीनगर थाने अंतर्गत भूपौली चौकी के नए भवन के बन जाने से पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें