मिर्जापुर- राजनिति की शिकार हुईं डीएम दिव्या मित्तल,बस्ती जनपद में हुआ तबादला, नहीं देखी जा सकीं इनकी इमानदारी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

मिर्जापुर- जनपद की तत्कालीन डीएम दिव्या मित्तल जो कि तेजतर्रार आईएएस अधिकारी हैं।और वह पिछले समय से जिले में तैनात थीं।और उन्होंने अपने कार्यकाल में जनपद में कई ऐसे कार्य किया जो की अन्य अधिकारियों की सोच से परे था। जिनको कर पाना संभव नहीं था। और शायद यही कारण रहा कि आईएएस दिव्या मित्तल के कार्यों के लोग कायल थे। और इनकी कार्य साड़ियां लोगों को भी खूब पसंद आई थी,उनके कार्य करने का तरीका ही कुछ अलग था। उनके चेहरे पर मुस्कान एक अलग ही शोभा बढ़ाती थी।

लेकिन शुक्रवार की देर रात शासन द्वारा जारी किए गए आईएएस अफसर के तबादले के क्रम में मिर्जापुर के डीएम दिव्या मित्तल का भी बस्ती जनपद में तबादला कर दिया गया। वही मिर्जापुर जनपद की नवागत डीएम बस्ती में तैनात रही आईएएस अधिकारी प्रियंका निरंजन को बनाया गया है। हालांकि अभी नवागत डीएम ने कार्यभार नहीं संभाला है। वहीं दूसरी ओर मिर्जापुर से जाते हुए आईएएस दिव्या मित्तल भावुक दिखीं।

वहीं अगर सूत्रों की माने तो मिर्जापुर की तत्कालीन डीएम दिव्या मित्तल राजनीति की शिकार हुई हैं।और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल और अपना दल के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मंत्री आशीष पटेल द्वारा मिर्जापुर जनपद से इनका ट्रांसफर करने की बात सूत्रों से पता चला है। क्योंकि जनपद में अपने कार्यकाल के दौरान जिस तरीके से दिव्या मित्तल ने पूरी ईमानदारी और आम जनता के साथ घुल मिलकर उनके हित में काम किया। जो कि काबिले तारीफ रहा। शायद भविष्य में ऐसा काम कभी नहीं देखा जा सकता है। नाहीं अब तक के किसी भी जिलाधिकारी के कार्यकाल में देखा गया।

प्रियंका निरंजन पूर्व में रह चुके हैं मिर्जापुर में सीडीओ
आपको बताते चने की मिर्जापुर जनपद की नवागत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन पूर्व में मिर्जापुर जनपद में ही सीडीओ के पद पर तैनात रह चुकी हैं। और वह जिले की कार्यशैली और कार्यों से पूरी तरीके से वाकिफ हैं। और अब वह बस्ती जनपद से डीएम के पद पर एक बार फिर मिर्जापुर जनपद में प्रस्थान की हैं। वहीं अगर सूत्रों की माने तो डीएम प्रियंका निरंजन भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वाली अधिकारी हैं।और अब उनके कार्यभार संभालने के बाद उनके कार्यकाल में किस तरीके से कार्य हो पता है, यह आने वाला भविष्य तय करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *