संवाददाता कार्तिकेय पांडेय
चकिया-नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव गुरुवार को लखनऊ में स्थित एक दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात किया। जहां चकिया नगर पंचायत के विकास और तमाम योजना और सुविधाओं को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा की। जिस पर नगर विकास मंत्री ने चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव को आश्वासन दिया कि नगर पंचायत के बेहतर विकास को लेकर विचार विमर्श कर आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
आपको बताते चलें कि प्रदेश के नवनिर्वाचित महापौर एवं चेयरमैन के एक दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ डिप्टी सीएम व तमाम मंत्री शामिल हुए। कार्यशाला कार्यक्रम समाप्त होने के बाद चकिया के नव निर्वाचित चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात किया। नगर पंचायत के विकास कार्य को लेकर निश्चित रूप से चर्चा की। और आग्रह किया कि नगर में तमाम सुविधाओं को बढ़ावा देने और विकास की गति को तेज करने की जरूरत है। जिस पर नगर विकास मंत्री ने विचार विमर्श कर आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।
वहीं चकिया के नवनिर्वाचित चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि लखनऊ में नगर विकास मंत्री के साथ-साथ कई अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात कर चर्चा की गई। वहीं नगर की विभिन्न वार्डों की गलियों का निर्माण, मरम्मत कार्य कराने के साथ ही सुंदरीकरण और विभिन्न निर्माण कार्य कराने पर पूरा फोकस किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर के रेहडी पटरी पर ठेला, खुमचा इत्यादि लगाकर व्यापार करने वाले व्यवसायियों के लिए एक स्थान चिन्हित किया जाएगा। जिसके अंदर ही रहकर वह अपना व्यापार सुनिश्चित करें। और इसके साथ ही चकिया नगर पंचायत को पूरे प्रदेश में आगे रखने का भरपूर प्रयास रहेगा। और जितने भी धन की जरूरत होगी वह राज्य सरकार से उपलब्ध करा कर विकास कार्य कराए जाने के साथ ही विभिन्न सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का लोगों को लाभ दिलाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि पूरे नगर पंचायत को सीसीटीवी कैमरे से लैस यह जाने के साथ में उसका हमेशा निगरानी किया जाएगा, जिससे कि किसी भी घटना या दुर्घटना सहित प्रत्येक गतिविधियों को आसानी से देखा जा सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अच्छी सुविधाओं को देने के लिए जिस तरीके से निकायों को प्रोत्साहन योजना का ऐलान किया गया है। इसके लिए जो मानक तय किए गए हैं। उस को संज्ञान में लेते हुए पांचों मानकों को पूरा करने के साथ ही जिले में भी प्रथम स्थान लाने का भरपूर प्रयास होगा। सरकार द्वारा मिलने वाले प्रोत्साहन योजना के तहत भी और कार्य किया जा सके।