Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- भाजपा प्रत्याशी का निकला जोरदार जुलूस, कार्यकर्ताओं ने दिखाया दमखम

चकिया- भाजपा प्रत्याशी का निकला जोरदार जुलूस, कार्यकर्ताओं ने दिखाया दमखम

चकिया नगर में भाजपा प्रत्याशी के जुलूस में शामिल महिला पदाधिकारी व कार्यकत्रियां

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया-नगर निकाय चुनाव में सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी व निर्दल प्रत्याशी कई तरह की राजनीतिक समीकरण तैयार कर अपनी अपनी गोटी बैठाने में जुटे हुए हैं। हालांकि चुनाव प्रचार अंतिम दौर में पहुंच गया है। कल शाम से चुनाव प्रचार पूरी तरीके से ठप हो जाएगा। जिसके बाद आगामी 4 मई को मतदान संपन्न होगा। जिसको लेकर अब चुनावी सरगर्मियां भी पूरी तरीके से तेज हो गई हैं। 2 दिन के बचे समय में सभी प्रत्याशी पुरजोर मेहनत कर लोगों को अपनी ओर खींचने की कवायद में जुटे हुए हैं।

उसी क्रम में सोमवार की दोपहर चकिया नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव का विभिन्न वार्डों में जोरदार जुलूस निकाला गया। इसमें कार्यकर्ताओं ने पूरी तरीके से दमखम दिखाते हुए पूरे नगर में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। और भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव ने लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जानने के साथ ही अपने पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की। ऐसे में देखा जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव को लोगों का भी काफी जनसमर्थन मिल रहा है। हालांकि भाजपा के विशाल जुलूस को देखते हुए विपक्षी पार्टी व अन्य राजनीतिक दल के लोग अब अपनी गोटी बैठाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है।

वहीं भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। जिससे लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधे मिल सके। और नगर के अधूरे कार्यों का पूरा कराया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर में विकास की गंगा भास्कर नगर के लोगों तो उसका सीधा लाभ दिलाया जाएगा। और कई ऐसी सुबह आए होंगे जिसका लाभ सीधे लोग ले सकेंगे और उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस दौरान भाजपा विधायक कैलाश खरवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह,भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, अवनीश द्विवेदी,अरविंद पांडेय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुषमा जायसवाल, ज्योति गुप्ता, मीना विश्वकर्मा, सहित तमाम भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें