Thursday, February 13, 2025
spot_img
spot_img
Homeलखनऊयूपी में एक दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों का तबादला,यह बनीं चंदौली...

यूपी में एक दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों का तबादला,यह बनीं चंदौली की नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 आईएएस अफसरों की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट पद पर तैनाती दे दी है। जिनकी सूची इस प्रकार है. ऐसे में जागृति अवस्थी प्रयागराज की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं है।अंकिता जैन कुशीनगर जनपद से ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं है। सार्थक अग्रवाल वाराणसी के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने है।शाश्वत त्रिपुरारी मथुरा के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने है। कृष्ण कुमार सिंह झांसी के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने है। दिव्या मिश्रा बिजनौर की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं, प्रखर कुमार सिंह कानपुर नगर के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने, राल्लापल्ली जगत साई बाराबंकी के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने है।

वहीं मृणाली अविनाश जोशी गोरखपुर की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट, पूजा गुप्ता गाजियाबाद की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं, ध्रुव खाडिया अयोध्या के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने, कृति राज फिरोजबाद के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने, शाहिद अहमद बस्ती के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने, कंडारकर कमल किशोर मेरठ के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने, हर्षिका सिंह चंदौली की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं, हिमांशु गुप्ता उन्नाव के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने।

बता दें कि आइएएस अफसरों के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती मिलने से उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक सुधार को काफी तेजी मिल सकती है।और लोगों के लम्बित पड़े काम को जल्द से जल्द निस्तारण भी हो सकेगा।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें