Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया-अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, दो...

चकिया-अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, दो की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के समीप इलिया-चकिया मार्ग पर गुरुवार की दोपहर एक शादी समारोह कार्यक्रम से वापस लौट रहे परिवार व रिश्तेदारों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग पर पलट गई। जिसमें सवार कुल 3 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तत्काल सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर चकिया कोतवाल मिथिलेश तिवारी के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। और सभी को पुलिस द्वारा एंबुलेंस की सहायता से चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। बाकी आने का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में ही चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के रामपुर भगरना गांव निवासी उमेश राम के लड़की की शादी कोटा माल्दह गांव निवासी रामभरोस के लड़के दल्लूराम के साथ तय हुई थी। जो कि गुरुवार को चकिया स्थित मां काली मंदिर परिसर में संपन्न हुई। जिसके बाद लड़की के परिवार के लोग पिकअप वाहन से जैसे ही अपने गांव भगरना जाने के लिए निकले थे कि चकिया- इलिया मार्ग पर मुहम्मदाबाद गांव के सब्जी मंडी के समीप अचानक अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। जहां घटना के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। तभी राहगीरों ने रुक कर सभी घायलों को पिकअप वाहन से बाहर निकाला और इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जहां घटना के बाद मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे कोतवाल मिथिलेश कुमार तिवारी ने सभी को एंबुलेंस की सहायता से चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जिसमें कुल 19 लोग घायल थे।वही घायलों मे मीरा देवी,30 वर्ष हीरावती 36वर्ष , उमरावती 40 वर्ष , रीता 40 वर्ष , रामावनती 50 वर्ष , आरती 26 वर्ष , तारा 26 वर्ष , कबूतरा 45 वर्ष , सामदेई 45 वर्ष,कलावती 36 वर्ष,मंगूलता 36 वर्ष, उमेश राम 50 वर्ष, सुरेश 45 वर्ष,रमेश 40 वर्ष, गणेश 25 वर्ष, फुला देवी 30 वर्ष,राजमनी 45 वर्ष,सनो कुमारी 7 वर्ष शामिल है। इनके अलावा राजमनी 45 आरती 25 की हालत गंभीर होने पर दोनों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। बाकी अन्य घायलों का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में ही चल रहा है।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें