Saturday, December 7, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचंदौली के वनांचल इलाके में चंद्रप्रभा बांध का अभी तक नहीं हो...

चंदौली के वनांचल इलाके में चंद्रप्रभा बांध का अभी तक नहीं हो सका मरम्मत, आखिर कब होगा जिर्णोद्धार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- जनपद के वनांचल इलाके में स्थित नौगढ़ क्षेत्र के चंद्रप्रभा बांध वर्तमान समय में पूरी तरह से पानी के बिना सूखकर विरान पड़ा हुआ है। चंद्रप्रभा बांध की मरम्मत और जगह-जगह हुए उसके रिसाव को खत्म करने के लिए लगातार कोशिश की गई। लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक मरम्मत का कार्य पूरा नहीं कराया गया। जिससे चल रहा बांध का पानी वह जाता है। और किसानों के साथ-साथ जंगलों में निवास करने वाले जंगली जानवरों को भी पानी के अभाव में दम तोड़ना पड़ता है। हालांकि इसको लेकर किसानों ने कई बार जिला प्रशासन के साथ-साथ सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को पत्र देकर शिकायत किया है लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

आपको बताते चलें कि पिछले 20 जनवरी को चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने मुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री को ज्ञापन सौंपकर चंद्रप्रभा बांध की मरम्मत कार्य के लिए धन मुक्त कराने की मांग की थी। जिससे कि इसका उद्धार हो सके। और जगह-जगह हादसे हो रहे पानी के रिसाव को बंद किया जा सके। हालांकि उसको लेकर सिंचाई विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। जिससे चंद्रभागा के सूख जाने के कारण वनांचल इलाके में पानी के लाले पड़ गए हैं। और जंगली जानवर पानी के अभाव में अब गांव की तरफ रुख कर रहे हैं।

हालांकि अब देखना यह होगा कि क्या बरसात आने से पहले बांध का सही तरीके से मरम्मत करा दिया जाता है।जिससे कि किसानों को आने वाले समय में सिंचाई करने और जंगली जानवरों को पानी के लिए आसानी हो जाती है। या फिर इन सभी को पानी के अभाव में समस्याओं से जूझना ही पड़ता है।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें