वाराणसी-खुशी की उड़ान संस्था लगातार कर रही महिलाओं को सशक्त बनाने का काम,

संवाददाता आरती सेठ

वाराणसी- काशी की अद्भुत घाटी जहां हर चौराहे पर आपको पद्म विभूषण मिलेंगे l जहाँ हर कोने से अध्यात्म, ज्ञान की अविरल गंगा बह रही है ।उसी काशी में G20 की शुरुआत हो रही हैं, जो अत्यंत गौरव का विषय है l G20 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओ ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला लिया है। लगातार महिलाओं एवं दिव्यांगो के स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था ने भी G20 को भव्य बनाने के लिए कमर कस लिया है l G20 के तहत “खुशी की उड़ान” संस्था के तहत महिलाओं एवं आम जनमानस को जागरूक करने का संकल्प लिया है।जिसमे दोनो संस्थाएं संयुक्त तत्वाधान में प्रति सप्ताह जन जागरूक का कार्य करती आ रही है।

वाराणसी के अस्सी घाट पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसकी मुख्य अतिथि हर्षा नाथानी रही। जो कि भारत की हजारों लड़कियों को प्रेरित करने वाली ताइक्वांडो में तीन बार ब्लैक बेल्ट रही तथा तथा पूर्वांचल की पहली लड़की जो अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग के लिए चयनित की गई हैं। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि समस्त वर्ग और सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली बच्चियों के लिए सेल्फ डिफेंस अनिवार्य की जाए इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। वही विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर शुभम खरत, इंटरनेशनल सिंगर हर्ष पाण्डेय तथा नंदराय भट्ट ने भी महिला सशक्तिकरण पर विस्तृत रूप से छात्राओं और युवतियों को इसकी जानकारी दी और बातचीत किया।

वहीं खुशी की उड़ान की संस्थापिका सारिका दुबे ने कहा कि हम महिलाओं को सशक्त बनाने के क्षेत्र में निरंतर प्रयास करते रहते है,हमारा उद्देश्य है पंक्ति में खड़ी उस आखिरी महिला तक पहुंचना, क्यूंकि एक सशक्त महिला ही देश के भविष्य को सशक्त बना सकती है।

इस दौरान संस्था के अन्य सदस्य, चितेश्वर, पियूष, सुदीक्षा, कृतिका,आहिल, शरीफ़, लकी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन टी वी कलाकार सान्या राय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *